भजन संहिता 89:29 - सरल हिन्दी बाइबल29 मैं उसके वंश को सदैव सुस्थापित रखूंगा, जब तक आकाश का अस्तित्व रहेगा, उसका सिंहासन भी स्थिर बना रहेगा. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल29 उसका वंश सदा अमर बना रहेगा। उसका राज्य जब तक स्वर्ग टिका है, तब तक टिका रहेगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible29 मैं उसके वंश को सदा बनाए रखूंगा, और उसकी राजगद्दी स्वर्ग के समान सर्वदा बनी रहेगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)29 मैं उसके वंश को युगान्त तक, उसके सिंहासन को स्वर्ग के दिन के समान स्थायी बनाए रखूंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)29 मैं उसके वंश को सदा बनाए रखूँगा और उसकी राजगद्दी स्वर्ग के समान सर्वदा बनी रहेगी। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल29 मैं उसके वंश को सदा बनाए रखूँगा और उसका सिंहासन स्वर्ग के समान सर्वदा बना रहेगा। अध्याय देखें |
“मेरी स्थिति यह है, उनके साथ मेरी वाचा है,” यह याहवेह का संदेश है. “मेरा आत्मा, जो तुम पर आया है, तथा मेरे वे शब्द, जो मैंने तुम्हारे मुंह में डाले; वे तुम्हारे मुंह से अलग न होंगे, न तुम्हारी संतान के मुंह से, न ही तुम्हारी संतान की संतान के मुंह से, यह सदा-सर्वदा के लिए आदेश है.” यह याहवेह की घोषणा है.