Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 78:67 - सरल हिन्दी बाइबल

67 तब परमेश्वर ने योसेफ़ के मण्डपों को अस्वीकार कर दिया, उन्होंने एफ्राईम के गोत्र को नहीं चुना;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

67 किन्तु परमेश्वर ने यूसुफ के घराने को त्याग दिया। परमेश्वर ने इब्राहीम परिवार को नहीं चुना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

67 फिर उसने यूसुफ के तम्बू को तज दिया; और एप्रैम के गोत्रा को न चुना;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

67 उसने यूसुफ का शिविर त्‍याग दिया; उसने एफ्रइम गोत्र को नहीं चुना;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

67 फिर उसने यूसुफ के तम्बू को तज दिया; और एप्रैम के गोत्र को न चुना;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

67 उसने यूसुफ के तंबू को त्याग दिया, और एप्रैम के गोत्र को भी न चुना,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 78:67
4 क्रॉस रेफरेंस  

उन्होंने याहवेह के संदूक को लाकर उस तंबू, जिसे दावीद ने उसके लिए विशेष रूप से बनवाया था, उसके भीतर, संदूक के लिए निर्धारित स्थान पर, स्थापित कर दिया.


दावीद और उनके साथ के सभी व्यक्ति यहूदिया में बालह के लिए निकले कि वे वहां से परमेश्वर के संदूक, जिसकी पहचान सेनाओं के याहवेह के नाम के द्वारा होती है, जो करूबों पर विराजमान हैं.


तब उन्होंने किरयथ-यआरीम वासियों के पास इस संदेश के साथ दूत भेजे, “फिलिस्तीनियों ने याहवेह का संदूक लौटा दिया है. आप आकर इसे अपने साथ ले जाइए.”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों