Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 78:64 - सरल हिन्दी बाइबल

64 उनके पुरोहितों का तलवार से वध कर दिया गया, उनकी विधवाएं आंसुओं के लिए असमर्थ हो गईं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

64 याजक मार डाले गए, किन्तु उनकी विधवाएँ उनके लिए नहीं रोई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

64 उनके याजक तलवार से मारे गए, और उनकी विधवाएं रोने न पाईं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

64 उनके पुरोहित तलवार से मारे गए, उनकी विधवाएँ शोक गीत न गा सकीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

64 उनके याजक तलवार से मारे गए, और उनकी विधवाएँ रोने न पाईं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

64 उसके याजक तलवार से मारे गए, और उसकी विधवाएँ रो न सकीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 78:64
9 क्रॉस रेफरेंस  

उसके उत्तरजीवी महामारी से कब्र में जाएंगे, उसकी विधवाएं रो भी न पाएंगी.


तुम अपने सिर पर अपनी पगड़ी रखोगे और अपने पांवों में अपनी जूतियां पहनोगे. तुम न तो शोक मनाओगे और न ही रोओगे पर अपने पापों और अपने ही बीच कराहने के कारण, तुम बरबाद हो जाओगे.


परमेश्वर की वाचा के संदूक शत्रुओं द्वारा छीन लिया गया. एली के दोनों पुत्र, होफ़नी और फिनिहास युद्ध में मारे गए.


दूत ने उत्तर दिया, “इस्राएल फिलिस्तीनियों के सामने पीठ दिखाकर भागा है, सेना की भारी हार हुई है, आपके दोनों पुत्र, होफ़नी और फिनिहास मारे गए हैं; परमेश्वर की वाचा का संदूक शत्रु द्वारा छीन लिया गया है.”


उसने अपने पुत्र को इखाबोद नाम दिया; उसका कथन था, “महिमा इस्राएल को छोड़कर जा चुकी है.” क्योंकि परमेश्वर का संदूक छीना जा चुका था, तथा उसके ससुर और पति की मृत्यु हो गई थी.


उसने कहा, “इस्राएल से महिमा उठ चुकी है, क्योंकि परमेश्वर की वाचा के संदूक छीन लिया गया है.”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों