भजन संहिता 74:14 - सरल हिन्दी बाइबल14 लिवयाथान के सिर भी आपने ही कुचले थे, कि उसका मांस वन के पशुओं को खिला दिया जाए. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 तूने विशालकाय समुद्री दानवों को पराजित किया! तूने लिव्यातान के सिर कुचल दिये, और उसके शरीर को जंगली पशुओं को खाने के लिये छोड़ दिया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 तू ने तो लिव्यातानों के सिर टुकड़े टुकड़े करके जंगली जन्तुओं को खिला दिए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 तूने लिव्यातान जल-पशु के सिरों को कुचला था, और उसको वन प्राणियों का आहार बनने के लिए दे दिया था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 तू ने तो लिव्यातानों के सिर टुकड़े टुकड़े करके जंगली जन्तुओं को खिला दिए। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल14 तूने लिव्यातान के सिर कुचले, और उसे वन-पशुओं का आहार बनने के लिए दे दिया। अध्याय देखें |