भजन संहिता 73:6 - सरल हिन्दी बाइबल6 अहंकार उनके गले का हार है; तथा हिंसा उनका वस्त्र. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 इसलिए वे अहंकार से भरे रहते हैं। और वे घृणा से भरे हुए रहते हैं। ये वैसा ही साफ दिखता है, जैसे रत्न और वे सुन्दर वस्त्र जिनको वे पहने हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 इस कारण अहंकार उनके गले का हार बना है; उनका ओढ़ना उपद्रव है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 अत: अहंकार उनका कण्ठहार है; हिंसा उनका ओढ़ना है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 इस कारण अहंकार उनके गले का हार बना है; उनका ओढ़ना उपद्रव है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल6 इस कारण अहंकार उनके गले का हार बना है; और हिंसा उन्हें वस्त्र के समान ढाँपती है। अध्याय देखें |