भजन संहिता 73:14 - सरल हिन्दी बाइबल14 सारे दिन मैं यातनाएं सहता रहा, प्रति भोर मुझे दंड दिया जाता रहा. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 हे परमेश्वर, मैं सारे ही दिन दु:ख भोगा करता हूँ। तू हर सुबह मुझको दण्ड देता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 क्योंकि मैं दिन भर मार खाता आया हूं और प्रति भोर को मेरी ताड़ना होती आई है॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 फिर दिन भर मैं दण्डित और प्रति भोर को ताड़ित होता रहा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 क्योंकि मैं दिन भर मार खाता आया हूँ और प्रति भोर को मेरी ताड़ना होती आई है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल14 क्योंकि मैं दिन भर मार खाता आया हूँ, और प्रति भोर मेरी ताड़ना होती आई है। अध्याय देखें |