भजन संहिता 72:6 - सरल हिन्दी बाइबल6 उसका प्रगट होना वैसा ही होगा, जैसा घास पर वर्षा का तथा शुष्क भूमि पर वृष्टि का. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 राजा की सहायता, धरती पर पड़ने वाली बरसात बनने में कर। उसकी सहायता कर कि वह खेतों में पड़ने वाली बौछार बने। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 वह घास की खूंटी पर बरसने वाले मेंह, और भूमि सींचने वाली झाड़ियों के समान होगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 वह ठूंठी घास पर होनेवाली वर्षा के समान, भूमि को सींचनेवाली बौछार के सदृश हो! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 वह घास की खूँटी पर बरसनेवाले मेंह, और भूमि सींचनेवाली झड़ियों के समान होगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल6 वह कटी हुई घास पर वर्षा के समान, और भूमि को सींचने वाली बौछार के समान हो। अध्याय देखें |