भजन संहिता 7:3 - सरल हिन्दी बाइबल3 याहवेह, मेरे परमेश्वर, यदि मैंने वह किया है, जैसा वे कह रहे हैं, यदि मैं किसी अनुचित कार्य का दोषी हूं, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल3 हे मेरे यहोवा परमेश्वर, कोई पाप करने का मैं दोषी नहीं हूँ। मैंने तो कोई भी पाप नहीं किया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 हे मेरे परमेश्वर यहोवा, यदि मैं ने यह किया हो, यदि मेरे हाथों से कुटिल काम हुआ हो, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 प्रभु मेरे परमेश्वर, यदि मैंने यह किया, यदि मेरे हाथों से अधर्म हुआ, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 हे मेरे परमेश्वर यहोवा, यदि मैं ने यह किया हो, यदि मेरे हाथों से कुटिल काम हुआ हो, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल3 हे मेरे परमेश्वर यहोवा, यदि मैंने यह किया हो, यदि मेरे हाथों से अधर्म हुआ हो, अध्याय देखें |
तुम सबने मेरे विरुद्ध एका क्यों किया है? कोई भी मुझे सूचना नहीं देता, जब मेरा अपना पुत्र इस यिशै के पुत्र के साथ वाचा बांध लेता है. तुममें से किसी को भी मुझ पर तरस नहीं आता. किसी ने मुझे सूचना नहीं दी कि मेरे अपने पुत्र ने मेरे ही सेवक को मेरे ही विरुद्ध घात लगाकर बैठने का आदेश दे रखा है, जैसा कि आज यहां हो रहा है.”