भजन संहिता 69:24 - सरल हिन्दी बाइबल24 अपना क्रोध उन पर उंडेल दीजिए; आपका भस्मकारी क्रोध उन्हें समेट ले. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल24 ऐसे लगे कि उन पर तेरा भरपूर क्रोध टूट पड़ा है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible24 उनके ऊपर अपना रोष भड़का, और तेरे क्रोध की आंच उन को लगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)24 उन पर अपने कोप की वर्षा कर; तेरा दहकता क्रोध उन्हें भस्म कर दे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)24 उनके ऊपर अपना रोष भड़का, और तेरे क्रोध की आँच उनको लगे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल24 अपना प्रकोप उनके ऊपर भड़का, और तेरे क्रोध की ज्वाला उन्हें भस्म कर दे। अध्याय देखें |
पर मेरे वचन और कानून, जो मैंने अपने सेवक भविष्यवक्ताओं को दिये थे, क्या वे तुम्हारे पूर्वजों की मृत्यु के बाद भी बने हुए नहीं हैं? “तब उन्होंने प्रायश्चित किया और कहा, ‘सर्वशक्तिमान याहवेह ने ठीक वही किया है जैसा कि हमारे चालचलन और हमारे कर्मों के कारण हमारे साथ किया जाना चाहिये, जैसा कि उन्होंने करने की ठानी थी.’ ”