भजन संहिता 65:3 - सरल हिन्दी बाइबल3 मेरे पाप के अपराधों की बहुलता ने मुझे दबा रखा है, हमारे अपराधों पर आपने आवरण डाल दिया है. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल3 जब हमारे पाप हम पर भारी पड़ते हैं, हमसे सहन नहीं हो पाते, तो तू हमारे उन पापों को हर कर ले जाता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 अर्धम के काम मुझ पर प्रबल हुए हैं; हमारे अपराधों को तू ढांप देगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 अधर्म के कार्य हम पर प्रबल हो गए हैं; पर तू ही हमारे अपराधों को क्षमा करता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 अधर्म के काम मुझ पर प्रबल हुए हैं; हमारे अपराधों को तू ढाँप देगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल3 अधर्म के काम मुझ पर प्रबल हुए हैं; तू हमारे अपराधों को ढाँप देता है। अध्याय देखें |