भजन संहिता 64:10 - सरल हिन्दी बाइबल10 धर्मी याहवेह में हर्षित होकर, उनका आश्रय लेंगे और सभी सीधे मनवाले उनका स्तवन करें! अध्याय देखेंपवित्र बाइबल10 सज्जनों को चाहिए कि वे यहोवा में प्रसन्न हो। वे उस पर भरोसा रखे। अरे! ओ सज्जनों! तुम सभी यहोवा के गुण गाओ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible10 धर्मी तो यहोवा के कारण आनन्दित होकर उसका शरणागत होगा, और सब सीधे मन वाले बड़ाई करेंगे॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)10 भक्त प्रभु में आनन्दित हों, और उसकी शरण में आएं; निष्कपट हृदय वाले सब मनुष्य प्रभु की महिमा करें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)10 धर्मी तो यहोवा के कारण आनन्दित होकर उसका शरणागत होगा, और सब सीधे मनवाले बड़ाई करेंगे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल10 धर्मी जन यहोवा के कारण आनंदित होकर उसकी शरण लेगा, और सब सीधे मनवाले उसकी स्तुति करेंगे। अध्याय देखें |