भजन संहिता 62:5 - सरल हिन्दी बाइबल5 मेरे प्राण, शांत होकर परमेश्वर के उठने की प्रतीक्षा कर; उन्हीं में तुम्हारी एकमात्र आशा मगन है. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 मैं यहोवा की बाट धीरज के साथ जोहता हूँ। बस परमेश्वर ही अपने उद्धार के लिए मेरी आशा है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 हे मेरे मन, परमेश्वर के साम्हने चुपचाप रह, क्योंकि मेरी आशा उसी से है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 मेरा प्राण शान्ति से परमेश्वर की प्रतीक्षा करता है, क्योंकि मेरी आशा उसी से है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 हे मेरे मन, परमेश्वर के सामने चुपचाप रह, क्योंकि मेरी आशा उसी से है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 हे मेरे मन, शांति से परमेश्वर की प्रतीक्षा कर, क्योंकि मेरी आशा उसी से है। अध्याय देखें |
इसलिये याहवेह की यह घोषणा है, मेरे लिये उस दिन का इंतजार करो, जब मैं गवाही देने के लिये खड़ा होऊंगा. मैंने निश्चय किया है कि मैं जाति-जाति के लोगों, और राज्य-राज्य के लोगों को इकट्ठा करूंगा, ताकि मैं उन पर अपना कोप प्रगट कर सकूं— मेरा पूरा भयंकर क्रोध. मेरी ईर्ष्या के क्रोध की आग से सारा संसार जलकर नष्ट हो जाएगा.