भजन संहिता 55:13 - सरल हिन्दी बाइबल13 किंतु यहां तो तुम, मेरे साथी, मेरे परम मित्र, मेरे शत्रु हो गए हैं, जो मेरे साथ साथ रहे हैं, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 ओ! मेरे साथी, मेरे सहचर, मेरे मित्र, यह किन्तु तू है और तू ही मुझे कष्ट पहूँचाता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 परन्तु वह तो तू ही था जो मेरी बराबरी का मनुष्य मेरा परममित्र और मेरी जान पहचान का था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 किन्तु वह तो तू था− मेरा समकक्ष, मेरा साथी, मेरा परम मित्र! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 परन्तु वह तो तू ही था जो मेरी बराबरी का मनुष्य मेरा परममित्र और मेरी जान पहचान का था। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल13 परंतु वह तो तू ही है, जो मेरी बराबरी का मनुष्य, और मेरा साथी तथा परममित्र है। अध्याय देखें |