भजन संहिता 49:15 - सरल हिन्दी बाइबल15 मेरे प्राण परमेश्वर द्वारा अधोलोक की सामर्थ्य से मुक्त किए जाएंगे; निश्चयतः वह मुझे स्वीकार कर लेंगे. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल15 किन्तु परमेश्वर मेरा मूल्य चुकाएगा और मेरा जीवन कब्र की शक्ति से बचाएगा। वह मुझको बचाएगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 परन्तु परमेश्वर मेरे प्राण को अधोलोक के वश से छुड़ा लेगा, क्योंकि वही मुझे ग्रहण कर अपनाएगा॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 किन्तु परमेश्वर मेरे प्राण को बचाएगा, वह निस्सन्देह अधोलोक की शक्ति से मुझे मुक्त करेगा; वह मुझे ग्रहण करेगा। सेलाह अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 परन्तु परमेश्वर मेरे प्राण को अधोलोक के वश से छुड़ा लेगा, क्योंकि वही मुझे ग्रहण कर अपनाएगा। (सेला) अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल15 परंतु परमेश्वर मेरे प्राण को अधोलोक के वश से छुड़ा लेगा, क्योंकि वह मुझे ग्रहण कर लेगा। सेला। अध्याय देखें |