भजन संहिता 44:14 - सरल हिन्दी बाइबल14 राष्ट्रों में हम उपमा होकर रह गए हैं; हमारे नाम पर वे सिर हिलाने लगते हैं. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 लोग हमारी भी काथा उपहास कथाओं में कहते हैं। यहाँ तक कि वे लोग जिनका आपना कोई राष्ट्र नहीं है, अपना सिर हिला कर हमारा उपहास करते हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 तू हम को अन्यजातियों के बीच में उपमा ठहराता है, और देश देश के लोग हमारे कारण सिर हिलाते हैं। दिन भर हमें तिरस्कार सहना पड़ता है, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 तूने हमें राष्ट्रों में ‘कहावत’ बना दिया; कौमें सिर हिला-हिला कर हम पर हंसती हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 तू हम को अन्यजातियों के बीच में उपमा ठहराता है, और देश देश के लोग हमारे कारण सिर हिलाते हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल14 तू सब जातियों के मध्य हमें घृणा का पात्र बनाता है, और देश-देश के लोग सिर हिला हिलाकर हम पर हँसते हैं। अध्याय देखें |