भजन संहिता 4:2 - सरल हिन्दी बाइबल2 मनुष्यो! कब तक तुम मेरा अपमान करते रहोगे? कब तक तुम छल से प्रेम और उसकी खोज करते रहोगे, जो निरर्थक है, जो मात्र झूठी ही है? अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 अरे लोगों, कब तक तुम मेरे बारे में अपशब्द कहोगे? तुम लोग मेरे बारे में कहने के लिये नये झूठ ढूँढते रहते हो। उन झूठों को कहने से तुम लोग प्रीति रखते हो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 हे मनुष्यों के पुत्रों, कब तक मेरी महिमा के बदले अनादर होता रहेगा? तुम कब तक व्यर्थ बातों से प्रीति रखोगे और झूठी युक्ति की खोज में रहोगे? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 ओ मानव! कब तक तुम मेरे गौरव को अपमानित करते रहोगे? तुम कब तक निरर्थक बातों की अभिलाषा, और असत्य की खोज करते रहोगे? सेलाह अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 हे मनुष्य के पुत्रो, कब तक मेरी महिमा का अनादर होता रहेगा? तुम कब तक व्यर्थ बातों से प्रीति रखोगे और झूठी युक्ति की खोज में रहोगे? (सेला) अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल2 हे मनुष्य के पुत्रो, कब तक मेरी महिमा का निरादर होता रहेगा? तुम कब तक व्यर्थ बातों से प्रीति रखोगे और असत्य की खोज में रहोगे? सेला। अध्याय देखें |