भजन संहिता 36:3 - सरल हिन्दी बाइबल3 उसका बोलना छलपूर्ण एवं बुराई का है; बुद्धि ने उसका साथ छोड़ दिया है तथा उपकार भाव अब उसमें रहा ही नहीं. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल3 उसके वचन बस व्यर्थ और झूठे होते हैं। वह विवेकी नहीं होता और न ही अच्छे काम सीखता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 उसकी बातें अनर्थ और छल की हैं; उसने बुद्धि और भलाई के काम करने से हाथ उठाया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 उसके मुख के शब्द अनिष्ट और कपट हैं; वह बुद्धि को छोड़ चुका है; वह भलाई नहीं करता। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 उसकी बातें अनर्थ और छल की हैं; उसने बुद्धि और भलाई के काम करने से हाथ खींचा है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल3 उसके मुँह के वचन दुष्टता और छल से भरे हैं; उसने बुद्धि और भलाई के कार्य करना छोड़ दिया है। अध्याय देखें |