भजन संहिता 33:16 - सरल हिन्दी बाइबल16 किसी भी राजा का उद्धार उसकी सेना की सामर्थ्य से नहीं होता; किसी भी शूर योद्धा का शौर्य उसको नहीं बचाता. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल16 राजा की रक्षा उसके महाबल से नहीं होती है, और कोई सैनिक अपने निज शक्ति से सुरक्षित नहीं रहता। अध्याय देखेंHindi Holy Bible16 कोई ऐसा राजा नहीं, जो सेना की बहुतायत के कारण बच सके; वीर अपनी बड़ी शक्ति के कारण छूट नहीं जाता। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)16 राजा का उद्धार उसकी विशाल सेना से नहीं होता; वीर पुरुष की मुक्ति उसके अपार बल से नहीं होती। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)16 कोई ऐसा राजा नहीं, जो सेना की बहुतायत के कारण बच सके; वीर अपनी बड़ी शक्ति के कारण छूट नहीं जाता। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल16 राजा अपनी विशाल सेना के कारण नहीं बचता; न शूरवीर अपने बड़े सामर्थ्य के कारण छूटता है। अध्याय देखें |
याहवेह ने गिदोन से कहा, “अब भी गिनती में ये लोग बहुत ज्यादा हैं. उन्हें जल के पास ले आओ कि मैं उन्हें वहां तुम्हारे लिए परख सकूं. मैं जिस किसी के विषय में कहूंगा, ‘यह जाएगा तुम्हारे साथ,’ वही तुम्हारे साथ जाएगा; किंतु जिस किसी के विषय में मैं यह कहूं ‘यह तुम्हारे साथ नहीं जाएगा,’ वह तुम्हारे साथ नहीं जाएगा.”