भजन संहिता 31:11 - सरल हिन्दी बाइबल11 विरोधियों के कारण, मैं अपने पड़ोसियों के सामने घृणास्पद बन गया हूं, मैं अपने परिचितों के सामने भयास्पद बन गया हूं, सड़क पर मुझे देख वे छिपने लगते हैं. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल11 मेरे शत्रु मुझसे घृणा रखते हैं। मेरे पड़ोसी मेरे बैरी बने हैं। मेरे सभी सम्बन्धी मुझे राह में देख कर मुझसे डर जाते हैं और मुझसे वे सब कतराते हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible11 अपने सब विरोधियों के कारण मेरे पड़ोसियों में मेरी नामधराई हुई है, अपने जान पहिचान वालों के लिये डर का कारण हूं; जो मुझ को सड़क पर देखते है वह मुझ से दूर भाग जाते हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)11 मैं अपने शत्रुओं की दृष्टि में उपेिक्षत, पड़ोसियों के लिए तिरस्कृत, और परिचितों के लिए भय का कारण बन गया हूं। जो मुझे सार्वजनिक स्थान में देखते हैं, वे तुरन्त मुझसे दूर भाग जाते हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)11 अपने सब विरोधियों के कारण मेरे पड़ोसियों में मेरी नामधराई हुई है, अपने जान–पहिचान वालों के लिये डर का कारण हूँ, जो मुझ को सड़क पर देखते हैं वे मुझ से दूर भाग जाते हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल11 अपने सब विरोधियों के कारण मैं विशेषकर अपने पड़ोसियों में निंदित हुआ हूँ। मैं अपने परिचितों में भय का कारण बन गया हूँ। जो मुझे सड़क पर देखते हैं, मुझसे दूर भाग जाते हैं। अध्याय देखें |
जो घृणा का पात्र है, जो देश के द्वारा तुच्छ माना गया है— जो अपराधियों का सेवक है— उसके लिए इस्राएल का छुड़ाने वाला पवित्र परमेश्वर, अर्थात् याहवेह का संदेश यह है: “राजा उसे देखकर उठ खड़े होंगे, हाकिम भी दंडवत करेंगे, क्योंकि याहवेह ने, जो विश्वासयोग्य हैं, इस्राएल के पवित्र परमेश्वर ने तुम्हें चुन लिया है.”