भजन संहिता 30:3 - सरल हिन्दी बाइबल3 याहवेह, आपने मुझे अधोलोक से ऊपर खींच लिया; आपने मुझे जीवनदान दिया, उनमें से बचा लिया, जो अधोलोक-कब्र में हैं. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल3 कब्र से तूने मेरा उद्धार किया, और मुझे जीने दिया। मुझे मुर्दों के साथ मुर्दों के गर्त में पड़े हुए नहीं रहना पड़ा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 हे यहोवा, तू ने मेरा प्राण अधोलोक में से निकाला है, तू ने मुझ को जीवित रखा और कब्र में पड़ने से बचाया है॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 प्रभु तूने मेरे प्राण को मृतक-लोक से बाहर निकाला। तूने मुझे जीवित रखा कि मैं फिर अधोलोक में न जाऊं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 हे यहोवा, तू ने मेरा प्राण अधोलोक में से निकाला है, तू ने मुझ को जीवित रखा और क़ब्र में पड़ने से बचाया है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल3 हे यहोवा, तूने मेरा प्राण अधोलोक से निकाला है; तूने मुझे जीवित रखा है और कब्र में पड़ने से बचाया है। अध्याय देखें |