भजन संहिता 20:8 - सरल हिन्दी बाइबल8 वे लड़खड़ाते हैं और उनका पतन हो जाता है, किंतु हमारा जय होता है और हम स्थिर रहते हैं. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल8 किन्तु वे लोग तो पराजित और युद्ध में मारे गये किन्तु हम जीते और हम विजयी रहे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 वे तो झुक गए और गिर पड़े परन्तु हम उठे और सीधे खड़े हैं॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 वे घुटने टेकेंगे और उनका पतन होगा; किन्तु हम उठेंगे, और सीधे खड़े हो जाएँगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 वे तो झुक गए और गिर पड़े : परन्तु हम उठे और सीधे खड़े हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल8 वे झुके और गिर पड़े; परंतु हम उठे और सीधे खड़े हो गए हैं। अध्याय देखें |
तुमने अपने दूतों के द्वारा याहवेह की निंदा की है. तुमने कहा, “अपने रथों की बड़ी संख्या लेकर मैं पहाड़ों की ऊंचाइयों पर चढ़ आया हूं, हां, लबानोन के दुर्गम, दूर के स्थानों तक; मैंने सबसे ऊंचे देवदार के पेड़ काट गिराए हैं, इसके सबसे उत्तम सनोवरों को भी; मैंने इसके दूर-दूर के घरों में प्रवेश किया, हां, इसके घने वनों में भी.
आसा ने याहवेह, अपने परमेश्वर की दोहाई दी और यह याचना की, “याहवेह, शक्तिशाली और कमजोर के बीच युद्ध की स्थिति में आपके अलावा और कोई भी नहीं है, जो सहायता के लिए उपलब्ध हो. इसलिये याहवेह, हमारे परमेश्वर, हमारी सहायता कीजिए, क्योंकि हमारा भरोसा आप पर है. हम आपकी महिमा के कारण इस विशाल सेना के विरुद्ध खड़े हैं. याहवेह, हमारे परमेश्वर आप हैं. ऐसा कभी न हो कि कोई मनुष्य आप पर प्रबल हो.”
मार्ग में शत्रुओं से सुरक्षा के उद्देश्य से महाराज से सैनिकों और घुड़सवारों की याचना करने में मुझे संकोच हो रहा था, क्योंकि हम महाराज से यह कह चुके थे “हमारे परमेश्वर की कृपादृष्टि उन सभी पर बनी रहती है, जो उनकी खोज में लगे रहते हैं, उनका सामर्थ्य और उनका क्रोध उन सबके विरुद्ध हो जाता है, जो उनको त्याग देते हैं.”