भजन संहिता 140:4 - सरल हिन्दी बाइबल4 याहवेह, दुष्टों से मेरी रक्षा कीजिए; मुझे उन हिंसक पुरुषों से सुरक्षा प्रदान कीजिए, जिन्होंने, मेरे पैरों को उखाड़ने के लिए युक्ति की है. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 हे यहोवा, तू मुझको दुष्ट लोगों से बचा ले। मुझको क्रूर लोगों से बचा ले। वे लोग मेरे पीछे पड़े हैं और दु:ख पहुँचाने का जतन कर रहे हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 हे यहोवा, मुझे दुष्ट के हाथों से बचा ले; उपद्रवी पुरूष से मेरी रक्षा कर, क्योंकि उन्होंने मेरे पैरों के उखाड़ने की युक्ति की है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 हे प्रभु, अधर्मी के हाथ से मुझे बचा, हिंसक पुरुष से मेरी रक्षा कर, उन्होंने षड्यन्त्र रचा है कि मेरे पैर को ठोकर लगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 हे यहोवा, मुझे दुष्ट के हाथों से बचा ले; उपद्रवी पुरुष से मेरी रक्षा कर, क्योंकि उन्होंने मेरे पैरों को उखाड़ने की युक्ति की है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल4 हे यहोवा, मुझे दुष्ट के हाथों से बचा ले, हिंसक लोगों से मेरी रक्षा कर; उन्होंने ऐसी युक्ति बनाई है कि मेरे पैर लड़खड़ा जाएँ। अध्याय देखें |