Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 119:65 - सरल हिन्दी बाइबल

65 याहवेह, अपनी ही प्रतिज्ञा के अनुरूप अपने सेवक का कल्याण कीजिए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

65 हे यहोवा, तूने अपने दास पर भलाईयाँ की है। तूने ठीक वैसा ही किया जैसा तूने करने का वचन दिया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

65 हे यहोवा, तू ने अपने वचन के अनुसार अपने दास के संग भलाई की है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

65 हे प्रभु, अपने वचन के अनुसार तूने अपने सेवक के साथ भलाई की है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

65 हे यहोवा, तू ने अपने वचन के अनुसार अपने दास के संग भलाई की है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

65 हे यहोवा, तूने अपने वचन के अनुसार अपने दास के साथ भलाई की है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 119:65
8 क्रॉस रेफरेंस  

“कौन हूं मैं और क्या है मेरी प्रजा कि हम ऐसे अपनी इच्छा से भेंट चढ़ा सकें? क्योंकि सभी कुछ आपसे ही मिलता है. हमने जो कुछ दिया है, वह हमको आपने आपके ही हाथों से दिया हुआ है.


ओ मेरे प्राण, लौट आ अपने विश्राम स्थान पर, क्योंकि याहवेह ने तुझ पर उपकार किया है.


अपने सेवक पर उपकार कीजिए कि मैं जीवित रह सकूं, मैं आपके वचन का पालन करूंगा.


मैं याहवेह का भजन गाऊंगा, क्योंकि उन्होंने मुझ पर अनेकानेक उपकार किए हैं.


आपने मुझे उद्धार की ढाल प्रदान की है, आपका दायां हाथ मुझे थामे हुए है; आपकी सौम्यता ने मुझे महिमा प्रदान की है.


आपने मेरे विलाप को उल्‍लास-नृत्य में बदल दिया; आपने मेरे शोक-वस्त्र टाट उतारकर मुझे हर्ष का आवरण दे दिया,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों