भजन संहिता 119:37 - सरल हिन्दी बाइबल37 अपने वचन के द्वारा मुझमें नवजीवन का संचार कीजिए; मेरी रुचि निरर्थक वस्तुओं से हटा दीजिए. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल37 हे यहोवा, मुझे अद्भुत वस्तुओं पाने को कठिन जतन मत करने दे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible37 मेरी आंखों को व्यर्थ वस्तुओं की ओर से फेर दे; तू अपने मार्ग में मुझे जिला। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)37 व्यर्थ वस्तुओं की ओर से मेरी आंखें हटा; मुझे अपने मार्ग के लिए जीवन दे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)37 मेरी आँखों को व्यर्थ वस्तुओं की ओर से फेर दे; तू अपने मार्ग में मुझे जिला। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल37 मेरी आँखों को व्यर्थ वस्तुओं की ओर से फेर दे; अपने मार्गों में मुझे जिला। अध्याय देखें |