भजन संहिता 119:168 - सरल हिन्दी बाइबल168 मैं आपके उपदेशों तथा नियमों का पालन करता हूं, आपके सामने मेरा संपूर्ण आचरण प्रगट है. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल168 मैंने तेरी वाचा का और तेरे आदेशों का पालन किया है। हे यहोवा, तू सब कुछ जानता है जो मैंने किया है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible168 मैं तेरे उपदेशों और चितौनियों को मानता आया हूं, क्योंकि मेरी सारी चालचलन तेरे सम्मुख प्रगट है॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)168 मैं तेरे आदेशों और सािक्षयों का पालन करता हूं; मेरा समस्त आचरण तेरे सम्मुख प्रस्तुत है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)168 मैं तेरे उपदेशों और चितौनियों को मानता आया हूँ, क्योंकि मेरी सारी चालचलन तेरे सम्मुख प्रगट है। ताव अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल168 मैं तेरे उपदेशों और नीतियों को मानता हूँ; मेरा सारा चाल-चलन तो तेरे सामने प्रकट है। अध्याय देखें |