भजन संहिता 119:161 - सरल हिन्दी बाइबल161 प्रधान मुझे बिना किसी कारण के दुःखित कर रहे हैं, किंतु आपके वचन का ध्यान कर मेरा हृदय कांप उठता है. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल161 शक्तिशाली नेता मुझ पर व्यर्थ ही वार करते हैं, किन्तु मैं डरता हूँ और तेरे विधान का बस मैं आदर करता हूँ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible161 हाकिम व्यर्थ मेरे पीछे पड़े हैं, परन्तु मेरा हृदय तेरे वचनों का भय मानता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)161 शासक अकारण मेरा पीछा करते हैं, परन्तु मेरा हृदय तेरे वचनों से डरता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)161 हाकिम व्यर्थ मेरे पीछे पड़े हैं, परन्तु मेरा हृदय तेरे वचनों का भय मानता है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल161 प्रधान अकारण ही मुझे सताते हैं, परंतु मेरा हृदय तेरे वचनों का भय मानता है। अध्याय देखें |
इसलिये कि तुम्हारा मन दीन है और तुमने खुद को याहवेह के सामने विनम्र बना लिया, जब तुमने मुझे इस जगह और इसके निवासियों के विरुद्ध कहते सुना, कि वे उजड़ जाएंगे, शाप बन जाएंगे, तुमने अपने वस्त्र फाड़े और तुमने मेरे सामने विलाप किया है, विश्वास करो, मैंने तुम्हारी प्रार्थना सुन ली है, यह याहवेह की घोषणा है.