भजन संहिता 119:111 - सरल हिन्दी बाइबल111 आपके नियमों को मैंने सदा-सर्वदा के लिए निज भाग में प्राप्त कर लिया है; वे ही मेरे हृदय का आनंद हैं. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल111 हे यहोवा, मैं सदा तेरी वाचा का पालन करूँगा। यह मुझे अति प्रसन्न किया करता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible111 मैं ने तेरी चितौनियों को सदा के लिये अपना निज भाग कर लिया है, क्योंकि वे मेरे हृदय के हर्ष का कारण हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)111 मैंने तेरी सािक्षयां सदा के लिए उत्तराधिकार में ग्रहण की हैं; वे मेरे हृदय का हर्ष हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)111 मैं ने तेरी चितौनियों को सदा के लिये अपना निज भाग कर लिया है, क्योंकि वे मेरे हृदय के हर्ष का कारण हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल111 मैंने तेरी नीतियों को सदा के लिए अपना निज भाग बना लिया है, क्योंकि वे मेरे हृदय के हर्ष का कारण हैं। अध्याय देखें |