भजन संहिता 107:33 - सरल हिन्दी बाइबल33 परमेश्वर ने नदियां मरुभूमि में बदल दीं, परमेश्वर ने झरनों के प्रवाह को रोका. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल33 परमेश्वर ने नदियाँ मरूभूमि में बदल दीं। परमेश्वर ने झरनों के प्रवाह को रोका। अध्याय देखेंHindi Holy Bible33 वह नदियों को जंगल बना डालता है, और जल के सोतों को सूखी भूमि कर देता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)33 प्रभु नदियों को मरुभूमि में, झरनों को शुष्क भूमि में, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)33 वह नदियों को जंगल बना डालता है, और जल के सोतों को सूखी भूमि कर देता है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल33 वह नदियों को मरुभूमि, और जल के सोतों को सूखी भूमि कर देता है। अध्याय देखें |
मेरे यहां पहुंचने पर, यहां कोई पुरुष क्यों न था? मेरे पुकारने पर, जवाब देने के लिये यहां कोई क्यों न था? क्या मेरा हाथ ऐसा कमजोर हो गया कि छुड़ा नहीं सकता? या मुझमें उद्धार करने की शक्ति नहीं? देखो, मैं अपनी डांट से ही सागर को सूखा देता हूं, और नदियों को मरुस्थल में बदल देता हूं; जल न होने के कारण वहां की मछलियां मर जाती हैं और बदबू आने लगती है.
इसलिये, मेरे जीवन की शपथ,” सर्वशक्तिमान याहवेह, इस्राएल के परमेश्वर की घोषणा है, “यह निश्चित है कि मोआब सोदोम के समान और अम्मोनी अमोराह के समान हो जाएंगे— ये घास-पात और नमक के गड्ढों की जगह हो जाएंगे, और हमेशा के लिये उजड़ जाएंगे. मेरे लोगों में से बचे हुए लोग उन्हें लूट लेंगे; और मेरी जाति के जीवित बचे लोग उनके देश पर अधिकार कर लेंगे.”