भजन संहिता 106:37 - सरल हिन्दी बाइबल37 उन्होंने अपने पुत्र-पुत्रियों को प्रेतों के लिए बलि कर दिया. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल37 यहाँ तक कि परमेश्वर के जन अपने ही बालकों की हत्या करने लगे। और वे उन बच्चों को उन दानवों की प्रतिमा को अर्पित करने लगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible37 वरन उन्होंने अपने बेटे- बेटियों को पिशाचों के लिये बलिदान किया; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)37 उन्होंने अपने पुत्र और पुत्रियां भूत-प्रेतों को चढ़ाई। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)37 वरन् उन्होंने अपने बेटे–बेटियों को पिशाचों के लिये बलिदान किया; अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल37 यहाँ तक कि उन्होंने अपने बेटे-बेटियों को दुष्टात्माओं के लिए बलिदान किया। अध्याय देखें |
उन्होंने बेन-हिन्नोम की घाटी में बाल के लिए पूजा स्थलों का निर्माण किया कि वे मोलेख के लिए अपने पुत्र-पुत्रियों को अग्निबलि प्रथा में समर्पित करें, मैंने उन्हें इसके लिए कोई आदेश न दिया था; हालांकि इसका तो विचार ही मेरे मस्तिष्क में नहीं आया, कि वे यह घृणित कार्य करें तथा यहूदिया को यह पाप करने के लिए प्रेरित करें.
जब तुम अपनी भेटें चढ़ाते हो—अपने बच्चों का आग में बलिदान करते हो—तो ऐसा करने के द्वारा तुम आज तक अपने आपको अपनी सब मूर्तियों के द्वारा अशुद्ध करते आ रहे हो. तो हे इस्राएलियो, क्या मैं तुमको मुझसे पूछताछ करने दूंगा? मैं अपने जीवन की शपथ खाकर कहता हूं, मैं तुमको मुझसे पूछताछ करने नहीं दूंगा, परम प्रधान याहवेह की घोषणा है.