भजन संहिता 106:28 - सरल हिन्दी बाइबल28 उन्होंने पओर के देवता बाल की पूजा-अर्चना की. उन्होंने उस बलि में से खाया, जो निर्जीव देवताओं को अर्पित की गई थी. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल28 फिर परमेश्वर के लोग बालपोर में बाल के पूजने में सम्मिलित हो गये। परमेश्वर के लोग वह माँस खाने लगे जिस को निर्जीव देवताओं पर चढ़ाया गया था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible28 वे पोर वाले बाल देवता को पूजने लगे और मुर्दों को चढ़ाए हुए पशुओं का मांस खाने लगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)28 वे पओर के बाल देवता पर आसक्त हो गए; और मुरदों पर चढ़ाई गई बलि खाने लगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)28 वे पोरवाले बाल देवता को पूजने लगे और मुर्दों को चढ़ाए हुए पशुओं का मांस खाने लगे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल28 वे पोरवाले बाल देवता को पूजने लगे, और मृतकों को चढ़ाए हुए बलि-पशुओं को खाने लगे। अध्याय देखें |
“मैंने इस्राएल को ऐसे पाया, जैसे किसी को निर्जन स्थान में अंगूर का मिलना होता है; जब मैंने तुम्हारे पूर्वजों को देखा, तो यह ऐसा था मानो अंजीर के पेड़ में लगे शुरुआती फल को देखना. पर जब वे बाल-पिओर में आये, तो उन्होंने उस लज्जास्पद मूर्ति के लिये अपने आपको पवित्र किया और वे उतने दुष्ट हो गये जितने वे उन चीज़ों से प्रेम करते थे.