भजन संहिता 102:15 - सरल हिन्दी बाइबल15 समस्त राष्ट्रों पर आपके नाम का आतंक छा जाएगा, पृथ्वी के समस्त राजा आपकी महिमा के सामने नतमस्तक हो जाएंगे. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल15 लोग यहोवा के नाम कि आराधना करेंगे। हे परमेश्वर, धरती के सभी राजा तेरा आदर करेंगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 इसलिये अन्यजातियां यहोवा के नाम का भय मानेंगी, और पृथ्वी के सब राजा तेरे प्रताप से डरेंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 राष्ट्र प्रभु के नाम पर श्रद्धा रखेंगे; पृथ्वी के समस्त राजा उसकी महिमा से भयभीत होंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 इसलिये जाति–जाति यहोवा के नाम का भय मानेंगी, और पृथ्वी के सब राजा तेरे प्रताप से डरेंगे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल15 इसलिए जाति-जाति के लोग यहोवा के नाम का, और पृथ्वी के सब राजा तेरे प्रताप का भय मानेंगे। अध्याय देखें |