भजन संहिता 10:7 - सरल हिन्दी बाइबल7 उसका मुख शाप, छल तथा अत्याचार से भरा रहता है; उसकी जीभ उत्पात और दुष्टता छिपाए रहती है. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल7 ऐसे दुष्ट का मुख सदा शाप देता रहता है। वे दूसरे जनों की निन्दा करते हैं और काम में लाने को सदैव बुरी—बुरी योजनाएँ रचते रहते हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 उसका मुंह शाप और छल और अन्धेर से भरा है; उत्पात और अनर्थ की बातें उसके मुंह में हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 उसका मुंह कपट, शाप और अत्याचार से भरा है; उसकी जीभ पर अनिष्ट और अपकार हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 उसका मुँह शाप और छल और अन्धेर से भरा है; उत्पात और अनर्थ की बातें उसके मुँह में हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल7 उसका मुँह तो शाप और छल और दुष्टता से भरा है, उसकी जीभ पर उत्पात और बुराई हैं। अध्याय देखें |