Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




प्रेरितों के काम 9:9 - सरल हिन्दी बाइबल

9 तीन दिन तक वह अंधा रहा. उसने न कुछ खाया और न कुछ पिया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 तीन दिन तक वह न तो कुछ देख पाया, और न ही उसने कुछ खाया या पिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 और वह तीन दिन तक न देख सका, और न खाया और न पीया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 वह तीन दिनों तक अन्‍धा रहा और उसने कुछ खाया-पिया नहीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 वह तीन दिन तक न देख सका, और न खाया और न पीया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

9 वह तीन दिन तक न देख सका, और न उसने कुछ खाया और न ही पीया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




प्रेरितों के काम 9:9
7 क्रॉस रेफरेंस  

“जाइए और शूशन नगर के सभी यहूदियों को एकत्र कीजिए तथा मेरे लिए उपवास कीजिए; तीन दिन तथा तीन रात को कोई भी कुछ न खाए और न ही कुछ पिए. अपनी परिचारिकाओं के साथ स्वयं मैं भी इसी प्रकार उपवास करूंगी. तब मैं इसी स्थिति में राजा के पास भीतर जाऊंगी, जो नियम के विरुद्ध है. तब यदि मेरा नाश होता है, तो हो जाए.”


दमिश्क में हननयाह नामक व्यक्ति मसीह येशु के एक शिष्य थे. उनसे प्रभु ने दर्शन में कहा. “हननयाह!” “क्या आज्ञा है, प्रभु?” उन्होंने उत्तर दिया.


तब शाऊल भूमि पर से उठा. यद्यपि उसकी आंखें तो खुली थी, वह कुछ भी देख नहीं पा रहा था. इसलिये उसका हाथ पकड़कर वे उसे दमिश्क नगर में ले गए.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों