Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




प्रेरितों के काम 7:47 - सरल हिन्दी बाइबल

47 किंतु इस भवन का निर्माण शलोमोन द्वारा किया गया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

47 किन्तु वह सुलैमान ही था जिसने उसके लिए मन्दिर बनवाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

47 परन्तु सुलैमान ने उसके लिये घर बनाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

47 किन्‍तु सुलेमान ने परमेश्‍वर के लिए मन्‍दिर बनवाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

47 परन्तु सुलैमान ने उसके लिये घर बनाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

47 परंतु सुलैमान ने उसके लिए भवन बनाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




प्रेरितों के काम 7:47
10 क्रॉस रेफरेंस  

वही मेरी प्रतिष्ठा में भवन बनाएगा. मैं उसका राज सिंहासन चिरस्थायी करूंगा.


जब सोर देश के राजा हीराम को यह पता चला कि शलोमोन को उनके पिता दावीद के स्थान पर राजा बनाया गया है, उन्होंने शलोमोन के पास अपने राजदूतों को भेजे, दावीद हमेशा से ही हीराम के प्रिय रहे थे.


यह उस समय की बात है, जब इस्राएलियों को मिस्र देश से निकले हुए चार सौ अस्सी साल हो चुके थे, और इस्राएल पर शलोमोन के शासन के चार साल. शलोमोन ने साल के ज़ीव नामक दूसरे महीने में याहवेह के लिए भवन बनाना शुरू किया.


“आज याहवेह ने अपनी प्रतिज्ञा पूरी की है. क्योंकि अब, जैसे याहवेह ने प्रतिज्ञा की थी, और मैंने याहवेह इस्राएल के परमेश्वर की महिमा के लिए इस भवन को बनवाया है.


जब दावीद अपने लिए बनाए गए भवन में रहने लगे, तब उन्होंने भविष्यद्वक्ता नाथान से कहा, “देखिए, मैं तो देवदार से बने भवन में रह रहा हूं, मगर याहवेह की वाचा का संदूक सिर्फ पर्दों के अंदर रखा हुआ है.”


यह सब होने पर शलोमोन ने येरूशलेम में मोरियाह पर्वत पर याहवेह के भवन को बनवाना शुरू किया. यह वही जगह थी जहां याहवेह उनके पिता दावीद पर यबूसी औरनन के खलिहान में प्रकट हुए थे, जो दावीद ने इस भवन के लिए ठहराई थी.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों