प्रेरितों के काम 7:31 - सरल हिन्दी बाइबल31 इस दृश्य ने उन्हें आश्चर्यचकित कर दिया. जब वह इसे नज़दीकी से देखने के उद्देश्य से झाड़ी के पास गए तो परमेश्वर ने उनसे कहा: अध्याय देखेंपवित्र बाइबल31 मूसा ने जब यह देखा तो इस दृश्य पर वह आश्चर्य चकित हो उठा। जब और अधिक निकटता से देखने के लिये वह उसके पास गया तो उसे प्रभु की वाणी सुनाई दी: अध्याय देखेंHindi Holy Bible31 मूसा ने उस दर्शन को देखकर अचम्भा किया, और जब देखने के लिये पास गया, तो प्रभु का यह शब्द हुआ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)31 यह देख कर मूसा अचम्भे में पड़ गये। जब वह इसका निरीक्षण करने के लिए निकट आये, तो उन्हें प्रभु की यह वाणी सुनाई दी, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)31 मूसा को यह दर्शन देखकर आश्चर्य हुआ, और जब देखने के लिये वह पास गया, तो प्रभु का यह शब्द हुआ, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल31 यह दर्शन देखकर मूसा को आश्चर्य हुआ; और जब वह उसे ध्यान से देखने के लिए पास गया तो प्रभु की यह आवाज़ आई : अध्याय देखें |