प्रेरितों के काम 26:28 - सरल हिन्दी बाइबल28 अग्रिप्पा ने पौलॉस से कहा, “तुम सोच रहे हो कि तुम शीघ्र ही मुझे मसीही होने के लिए सहमत कर लोगे!” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल28 इस पर अग्रिप्पा ने पौलुस से कहा, “क्या तू यह सोचता है कि इतनी सरलता से तू मुझे मसीही बनने को मना लेगा?” अध्याय देखेंHindi Holy Bible28 अब अग्रिप्पा ने पौलुस से कहा तू थोड़े ही समझाने से मुझे मसीही बनाना चाहता है? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)28 अग्रिप्पा ने पौलुस से कहा, “थोड़े में ही तुम मुझसे स्वीकार कराओगे कि तुमने मुझे मसीही बना लिया है!” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)28 तब अग्रिप्पा ने पौलुस से कहा, “तू थोड़े ही समझाने से मुझे मसीही बनाना चाहता है?” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल28 तब अग्रिप्पा ने पौलुस से कहा, “तू मुझे थोड़े समय में ही मसीही बनाना चाहता है!” अध्याय देखें |