प्रेरितों के काम 23:31 - सरल हिन्दी बाइबल31 इसलिये आज्ञा के अनुसार सैनिकों ने रातों-रात पौलॉस को अन्तिपातरिस नगर के पास पहुंचा दिया. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल31 सो सिपाहियों ने इन आज्ञाओं को पूरा किया और वे रात में ही पौलुस को अंतिपतरिस के पास ले गये। अध्याय देखेंHindi Holy Bible31 सो जैसे सिपाहियों को आज्ञा दी गई थी वैसे ही पौलुस को लेकर रातों-रात अन्तिपत्रिस में लाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)31 आदेश के अनुसार सैनिक पौलुस को ले गये और उन को उसी रात अन्तिपत्रिस पहुँचा दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)31 अत: जैसी सैनिकों को आज्ञा दी गई थी, वैसे ही वे पौलुस को लेकर रातों–रात अन्तिपत्रिस में आए। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल31 अतः सैनिक उन्हें दिए गए आदेश के अनुसार पौलुस को लेकर रातों-रात अंतिपत्रिस में आ गए; अध्याय देखें |