प्रेरितों के काम 2:30 - सरल हिन्दी बाइबल30 इसलिये उनके भविष्यवक्ता होने के कारण तथा इसलिये भी कि उन्हें यह मालूम था कि परमेश्वर ने शपथ ली थी कि उन्हीं का एक वंशज सिंहासन पर बैठाया जाएगा, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल30 किन्तु क्योंकि वह एक नबी था और जानता था कि परमेश्वर ने शपथपूर्वक उसे वचन दिया है कि वह उसके वंश में से किसी एक को उसके सिंहासन पर बैठायेगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible30 सो भविष्यद्वक्ता होकर और यह जानकर कि परमेश्वर ने मुझ से शपथ खाई है, कि मैं तेरे वंश में से एक व्यक्ति को तेरे सिंहासन पर बैठाऊंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)30 राजा दाऊद नबी थे। वह जानते थे कि परमेश्वर ने शपथ खा कर उन से यह कहा था कि ‘मैं तुम्हारे वंशजों में एक व्यक्ति को तुम्हारे सिंहासन पर बैठाऊंगा।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)30 वह भविष्यद्वक्ता था, वह जानता था कि परमेश्वर ने मुझ से शपथ खाई है कि मैं तेरे वंश में से एक व्यक्ति को तेरे सिंहासन पर बैठाऊँगा; अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल30 क्योंकि वह एक भविष्यवक्ता था, इसलिए यह जानता था कि परमेश्वर ने उसके वंश में से एक को उसके सिंहासन पर बैठाने की शपथ उससे खाई है, अध्याय देखें |