प्रेरितों के काम 2:26 - सरल हिन्दी बाइबल26 इसलिये मेरा हृदय आनंदित और मेरी जीभ मगन हुई; इसके अलावा मेरा शरीर भी आशा में बना रहेगा, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल26 इससे मेरा हृदय प्रसन्न है और मेरी वाणी हर्षित है; मेरी देह भी आशा में जियेगी, अध्याय देखेंHindi Holy Bible26 इसी कारण मेरा मन आनन्द हुआ, और मेरी जीभ मगन हुई; वरन मेरा शरीर भी आशा में बसा रहेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)26 इसलिए मेरा हृदय आनन्दित है, मेरी जिह्वा प्रफुल्लित है और मेरा शरीर आशा में विश्राम करेगा; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)26 इसी कारण मेरा मन आनन्दित हुआ, और मेरी जीभ मगन हुई; वरन् मेरा शरीर भी आशा में बना रहेगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल26 इस कारण मेरा मन आनंदित हुआ और मेरी जीभ मगन हुई, और इसके साथ-साथ मेरा शरीर भी आशा में बना रहेगा; अध्याय देखें |