प्रेरितों के काम 19:36 - सरल हिन्दी बाइबल36 अब, जबकि यह बिना विवाद के सच है, ठीक यह होगा कि आप शांत रहें और बिना सोचे समझे कुछ भी न करें. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल36 क्योंकि इन बातों से इन्कार नहीं किया जा सकता। इसलिए तुम्हें शांत रहना चाहिए और बिना विचारे कुछ नहीं करना चाहिए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible36 सो जब कि इन बातों का खण्डन ही नहीं हो सकता, तो उचित्त है, कि तुम चुपके रहो; और बिना सोचे विचारे कुछ न करो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)36 यदि यह बात निर्विवाद है, तो आप लोगों को शान्त हो जाना चाहिए और सोच-विचार किये बिना कुछ नहीं करना चाहिए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)36 अत: जब कि इन बातों का खण्डन ही नहीं हो सकता, तो उचित है कि तुम शान्त रहो और बिना सोचे–विचारे कुछ न करो। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल36 इसलिए जब इन बातों का खंडन नहीं हो सकता तो तुम्हारे लिए उचित है कि तुम शांत रहो और उतावली न करो; अध्याय देखें |