प्रकाशितवाक्य 5:10 - सरल हिन्दी बाइबल10 आपने उन्हें परमेश्वर की प्रजा बनाया तथा परमेश्वर की सेवा के लिए पुरोहित ठहराया है. वे इस पृथ्वी पर राज्य करेंगे.” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल10 और तूने उनको रूप का राज्य दे दिया। और हमारे परमेश्वर के हेतु उन्हें याजक बनाया। वे धरती पर राज्य करेंगे।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible10 और उन्हें हमारे परमेश्वर के लिये एक राज्य और याजक बनाया; और वे पृथ्वी पर राज्य करते हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)10 तूने उन्हें हमारे परमेश्वर के लिए पुरोहितों का राजवंश बना दिया है और वे पृथ्वी पर राज्य करेंगे।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)10 और उन्हें हमारे परमेश्वर के लिये एक राज्य और याजक बनाया; और वे पृथ्वी पर राज्य करते हैं।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल10 और उन्हें हमारे परमेश्वर के लिए एक राज्य तथा याजक बना दिया; और वे पृथ्वी पर राज्य करेंगे। अध्याय देखें |
तब मैंने सिंहासन देखे. उन पर वे व्यक्ति बैठे थे, जिन्हें न्याय करने का अधिकार दिया गया था. तब मैंने उनकी आत्माओं को देखा, जिनके सिर मसीह येशु से संबंधित उनकी गवाही तथा परमेश्वर के वचन का प्रचार करने के कारण उड़ा दिए गए थे. उन्होंने उस हिंसक पशु या उसकी मूर्ति की पूजा नहीं की थी. जिनके मस्तक तथा हाथ पर उसकी मुहर नहीं लगी थी, वे जीवित हो उठे और उन्होंने हज़ार वर्ष तक मसीह के साथ राज्य किया.