प्रकाशितवाक्य 21:17 - सरल हिन्दी बाइबल17 तब उसने शहरपनाह को मापा. वह सामान्य मानवीय मापदंड के अनुसार पैंसठ मीटर थी. यही माप स्वर्गदूत का भी था. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल17 स्वर्गदूत ने फिर उसके परकोटे को नापा। वह कोई एक सौ चवालीस हाथ था। उसे मनुष्य के हाथों की लम्बाई से नापा गया था जो हाथ स्वर्गदूत का भी हाथ है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 और उस ने उस की शहरपनाह को मनुष्य के, अर्थात स्वर्गदूत के नाप से नापा, तो एक सौ चौवालीस हाथ निकली। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 उसने उसकी शहरपनाह नापी, तो वह मनुष्यों में प्रचलित माप के अनुसार, जिसका स्वर्गदूत ने उपयोग किया, पैंसठ मीटर ऊंची निकली। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 उसने उसकी शहरपनाह को मनुष्य के अर्थात् स्वर्गदूत के नाप से नापा, तो एक सौ चौवालीस हाथ निकली। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल17 जब उसने उसकी शहरपनाह को नापा तो वह मनुष्य के नाप के अनुसार, जो स्वर्गदूत का नाप भी है, पैंसठ मीटर निकली। अध्याय देखें |