प्रकाशितवाक्य 14:17 - सरल हिन्दी बाइबल17 तब एक और स्वर्गदूत उस मंदिर से, जो स्वर्ग में है, बाहर निकला. उसके हाथ में भी पैना हंसिया था. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल17 फिर आकाश में स्थित मन्दिर में से एक और स्वर्गदूत बाहर निकला। उसके पास भी एक तेज हँसिया था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 फिर एक और स्वर्गदूत उस मन्दिर में से निकला, जो स्वर्ग में है, और उसके पास भी चोखा हंसुआ था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 तब एक दूसरा स्वर्गदूत स्वर्ग के मन्दिर से निकला। वह स्वयं एक पैना हँसिया लिये था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 फिर एक और स्वर्गदूत उस मन्दिर में से निकला जो स्वर्ग में है, और उसके पास भी चोखा हँसुआ था। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल17 फिर स्वर्ग के मंदिर में से एक और स्वर्गदूत निकला, और उसके पास भी एक तेज़ धारवाला हँसिया था। अध्याय देखें |