न्यायियों 19:7 - सरल हिन्दी बाइबल7 एक बार फिर वह व्यक्ति यात्रा के लिए निकलने लगा, मगर उसके ससुर की विनती पर उसे दोबारा वहीं रात बितानी पड़ी. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल7 जब लेवी पुरूष जाने को तैयार हुआ तो उसके ससुर ने उसे वहाँ रात भर रुकने का आग्रह किया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 वह पुरूष विदा होने को उठा, परन्तु उसके सुसर ने बिनती करके उसे दबाया, इसलिये उसने फिर उसके यहां रात बिताई। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 जब लेवीय पुरुष जाने को तैयार हुआ तब उसके ससुर ने अनुनय-विनय की। इस कारण वह ठहर गया और उसने वहाँ रात व्यतीत की। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 वह पुरुष विदा होने को उठा, परन्तु उसके ससुर ने विनती करके उसे दबाया, इसलिये उसने फिर उसके यहाँ रात बिताई। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20197 वह पुरुष विदा होने को उठा, परन्तु उसके ससुर ने विनती करके उसे दबाया, इसलिए उसने फिर उसके यहाँ रात बिताई। अध्याय देखें |