न्यायियों 19:14 - सरल हिन्दी बाइबल14 इस कारण वे वहां से आगे बढ़ गए, और गिबियाह पहुंचते हुए सूरज भी ढल गया; गिबियाह बिन्यामिन इलाके में था. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 इसलिए लेवीवंशी और उसके साथ के लोग आगे बढ़े। जब वे गिबा नगर के पास आए तो सूरज डूब रहा था। गिबा बिन्यामीन के परिवार समूह के प्रदेश में है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 और वे आगे की ओर चले; और उनके बिन्यामीन के गिबा के निकट पहुंचते पहुंचते सूर्य अस्त हो गया, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 अत: वे आगे बढ़ गए। वे अपने मार्ग पर चलते गए। जब वे बिन्यामिन क्षेत्र के गिबआह नगर के निकट पहुँचे तब सूर्यास्त हो गया था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 और वे आगे की ओर चले; और उनके बिन्यामीन के गिबा के निकट पहुँचते पहुँचते सूर्य अस्त हो गया, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201914 और वे आगे की ओर चले; और उनके बिन्यामीन के गिबा के निकट पहुँचते-पहुँचते सूर्य अस्त हो गया, अध्याय देखें |