नीतिवचन 8:8 - सरल हिन्दी बाइबल8 मेरे मुख से निकला हर एक शब्द धर्ममय ही होता है; उनमें न तो छल-कपट होता है, न ही कोई उलट फेर का विषय. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल8 मेरे मुख के सभी शब्द न्यायपूर्ण होते हैं कोई भी कुटिल, अथवा भ्रान्त नहीं हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 मेरे मुंह की सब बातें धर्म की होती हैं, उन में से कोई टेढ़ी वा उलट फेर की बात नहीं निकलती है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 मेरे मुख के सब वचन धार्मिक होते हैं, उनमें छल-कपट और उलट-फेर नहीं होता। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 मेरे मुँह की सब बातें धर्म की होती हैं, उनमें से कोई टेढ़ी या उलट फेर की बात नहीं निकलती है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल8 मेरे मुँह की सब बातें धार्मिकता की होती हैं, उनमें से कोई टेढ़ी या कुटिल बात नहीं होती। अध्याय देखें |