नीतिवचन 6:12 - सरल हिन्दी बाइबल12 बुरा व्यक्ति निकम्मा ही सिद्ध होता है, उसकी बातों में हेरा-फेरी होती है, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल12 नीच और दुष्ट वह होता है जो बुरी बातें बोलता हुआ फिरता रहता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 ओछे और अनर्थकारी को देखो, वह टेढ़ी टेढ़ी बातें बकता फिरता है, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 दुर्जन किसी काम का आदमी नहीं होता; बकवादी यहां-वहां कुटिल बातें कहता फिरता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 ओछे और अनर्थकारी को देखो, वह टेढ़ी टेढ़ी बातें बकता फिरता है, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल12 निकम्मा और दुष्ट व्यक्ति वह है जो कुटिल बातें बोलता फिरता है, अध्याय देखें |
दावीद के बड़े भाई एलियाब ने दावीद को सैनिकों से बातें करते सुना. एलियाब ने दावीद पर क्रोधित हुआ. एलियाब दावीद से पूछा, “तुम यहां क्यों आये? मरुभूमि में उन थोड़ी सी भेड़ों को किसके पास छोड़कर आये हो? मैं जानता हूं कि तुम यहां क्यों आये हो! मुझे पता है कि तू कितना अभिमानी है! मैं तेरे दुष्ट हृदय को जानता! तुम केवल यहां युद्ध देखने के लिये आना चाहते थे!”