नीतिवचन 31:8 - सरल हिन्दी बाइबल8 उनके पक्ष में खड़े होकर उनके लिए न्याय प्रस्तुत करो, जो अपना पक्ष प्रस्तुत करने में असमर्थ हैं. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल8 तू बोल उनके लिये जो कभी भी अपने लिये बोल नहीं पाते हैं; और उन सब के, अधिकारों के लिये बोल जो अभागे हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 गूंगे के लिये अपना मुंह खोल, और सब अनाथों का न्याय उचित रीति से किया कर। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 “मेरे पुत्र, दीन-दलित के न्याय के लिए अपना मुंह खोलना; अनाथों को उनका हक देना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 गूँगे के लिये अपना मुँह खोल, और सब अनाथों का न्याय उचित रीति से किया कर। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल8 गूँगों के लिए अपना मुँह खोल, और सब असहाय लोगों का न्याय चुका। अध्याय देखें |
दावीद वंशजों, यह याहवेह का आदेश है: “ ‘प्रति प्रातःकाल यह ध्यान रखना कि लोगों को निरसहायक न्याय प्राप्त हो; उस व्यक्ति को विमुक्त कर दो जिसे अत्याचारियों के दमन के कारण लूट लिया गया है, कि उनके दुष्कर्मों के कारण मेरा कोप अग्नि-सदृश प्रसार करता न जाए, वह ऐसा प्रज्वलित न हो जाए कि इसे अलग करना असंभव हो जाए.