नीतिवचन 29:19 - सरल हिन्दी बाइबल19 सेवकों के अनुशासन के लिए मात्र शब्द निर्देश पर्याप्त नहीं होता; वे इसे समझ अवश्य लेंगे, किंतु इसका पालन नहीं करेंगे. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल19 केवल शब्द मात्र से दास नहीं सुधरता है। चाहे वह तेरे बात को समझ ले, किन्तु उसका पालन नहीं करेगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 दास बातों ही के द्वारा सुधारा नहीं जाता, क्योंकि वह समझ कर भी नहीं मानता। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 कोरे शब्दों से सेवक नहीं सुधरता; वह मालिक के शब्दों को समझता तो है, पर वह उन पर ध्यान नहीं देता। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 दास बातों ही के द्वारा सुधारा नहीं जाता, क्योंकि वह समझकर भी नहीं मानता। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल19 दास को केवल बातों के द्वारा सुधारा नहीं जा सकता, क्योंकि समझने पर भी वह नहीं मानता। अध्याय देखें |