नीतिवचन 21:4 - सरल हिन्दी बाइबल4 घमंडी आंखें, दंभी हृदय तथा दुष्ट का दीप पाप हैं. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 गर्वीली आँखें और दर्पीला मन पाप हैं ये दुष्ट की दुष्टता को प्रकाश में लाते हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 चढ़ी आंखें, घमण्डी मन, और दुष्टों की खेती, तीनों पापमय हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 घमण्ड से चढ़ी हुई आंख, अहंकार में डूबा हुआ हृदय, और दुर्जन का धन; ये तीनों पाप हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 चढ़ी आँखें, घमण्डी मन, और दुष्टों की खेती, तीनों पापमय हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल4 चढ़ी आँखें और घमंडी मन, अर्थात् दुष्टों की खेती, ये पाप हैं। अध्याय देखें |